Photo 1716635798465

HPU Shimla Recruitment 2024 for various Posts of JOA(IT) Clerk Peon & Other 274 Posts

HPU Shimla Recruitment 2024 for various Posts of JOA(IT) Clerk Peon & Other 274 Posts हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए जल्द ही दोबारा से विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इससे पहले कुछ पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे, लेकिन इस पर भर्ती नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब दोबारा से पदों को विज्ञापित किया जाएगा। गैर शिक्षकों के करीब 200 से 250 पदों को भरा जाना है। हाल ही में हुई ईसी की बैठक में ईसी सदस्य गीता राम ने गैर शिक्षकों की कमी का मामला उठाया था।

HPU Shimla Recruitment 2024 for various Posts of JOA(IT) Clerk Peon & Other 274 Posts उन्होंने ईसी सदस्यों को अवगत करवाया था कि स्टाफ की कमी के कारण अन्य कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। हर महीने गैर शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी रिटायर हो कर्मचारियों पर बोझ एचपीयू में गैर शिक्षकों की कमी के कारण शाखाओं में काम करवाने में दिक्कत आ रही है। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कमी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में इन गैर शिक्षक पदों पर भर्ती करने से विश्वविद्यालय प्रशासन पर पड़ा हुआ बोझ कम हो सकता है। यहां पर हालात यह है कि एक कर्मचारी करीब दस छात्रों के रिजल्ट संबंधी काम देख रहे हैं।

HPU Shimla Recruitment 2024 for various Posts of JOA(IT) Clerk Peon & Other 274 Posts

ऐसे में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाना बेहद जरूरी है। इस पर ईसी सदस्यों ने मंजूरी देते हुए गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद इसे सरकार से अनुमति लेने के लिए भेजा जाएगा। क्योंकि, इन दिनों आचार संहिता लगी है, ऐसे में जून में इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। एचपीयू के कार्यकारी वीसी प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार को आचार संहिता के बाद मामला भेजा जाएगा। ईसी ने गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए मंजूरी दी गई है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जून से 243 गैर शिक्षको की भर्ती होगी, साल 2020 में विज्ञापित गैर शिक्षको के विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए आये करीब 50 हजार आवेदनकर्ताओ को इस से राहत मिलेगी

Post NameTotal Posts
Librarian01
Assistant Librarian02
Assistant Librarian (RC Dharamshala)01
Medical officer (Dental)01
Medical Officer (Allopathic)01
Assistant Architect01
Public Relation Officer01
System Analyst 01
Computer Programmer 02 Posts
Post NameTotal Posts
Law Officer03
Assistant Librarian02
Clerk54
Junior Office Assistant (IT)37
Junior Office Assistant (Accounts)04
Language Teacher01
Data Entry Operator03
Junior Engineer (Civil)07
Junior Engineer (Electrical)03
JBT02
Driver (H/V)01
Driver (L/V)05
ANM01
IMG 20240525 155720
Join our WhatsApp GroupClick Here
Subscribe Our YouTube ChannelClick Here
A1a 4
Scroll to Top