WhatsApp Image 2023 11 09 at 17.42.12

HP Revenue Department Part Time Class-IV Recruitment 2023

HP Revenue Department Part Time Class-IV Recruitment 2023 उपमण्डल चच्योट स्थित गोहर के अधीनस्थ कुल 4 पटवार वृतों परवाडा, गढवार, किलिंग व मौवी तहसील चच्योट में मुताविक उपायुक्त महोदय मंडी के कार्यालय पत्र संख्या MND/DRO/SK/NSK/PTW / 2022-5225-32 दिनांक 12-06-2023 द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करते हुए मु0 5500/- प्रतिमाह मानदेय के आधार पर अंशकालीन कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी) के 4 रिक्त पद भरे जाने हैं,

उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होने के साथ- साथ आवेदनकर्ता का हिमाचल प्रदेश / उसी पटवार क्षेत्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र जिसका नमूना साथ संलग्न है, सम्बन्धित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 30 /11 / 2023 तक जमा करवा सकते हैं। इसके उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगें।

Total Vacancies : 04 Posts

Patwar CircleVacancy
परवाडा01
गढवार01
किलिंग01
मौवी01

Minimum 10th Pass

Rs.5500/- Per Month

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

इस सम्बन्ध में उपायुक्त महोदय मण्डी जिला मण्डी की Website-www.hpmandi.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां सलंग्न की जाए।

Sr. No.Documents
1.योग्यता प्रमाण पत्र (दसवीं का प्रमाण पत्र, सबंधित पटवार सर्कल का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र )
2.अधिसूचित क्षेत्र या पंचायत ( यदि हो का प्रमाण पत्र )
3.भूमिहीन परिवार जिसके पास भूमि 01 हैक्टेयर से कम हो का सम्बन्धित राजस्व अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
4.सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र जिसमें यह प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा कि उक्त परिवार में से कोई भी व्यक्ति सरकारी / अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है।
5.सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिब्यांगता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता 40% या उससे अधिक हो।
6.एन0एस0एस0एन0सी0सी0, खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता । गरीबी रेखा से निचे (बी0पी0एल0) परिवार जिनकी वार्षिक आय 40,000/- से कम हो का प्रमाण पत्र ।
7.विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित / एकल नारी (यदि हो ) से सम्बन्धित प्रमाण पत्र |
8.एक बेटी / अनाथ (यदि हो) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
9.पाँच साल तक सरकारी / अर्ध सरकारी संगठन में सम्बन्धित पद पर यदि कार्य किया हो, से सम्बन्धित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।

Last date to Apply : 30-11-2023

image 1
Official NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Join our WhatsApp GroupClick Here
Subscribe Our YouTube ChannelClick Here
A1a 4
Scroll to Top