Aangwadi Worker & Assistant Recruitment 2024 in Nadaun HP Apply for 18 Posts बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत 18 आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 18 पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 20 सितंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन में सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Aangwadi Worker & Assistant Recruitment 2024 in Nadaun HP Apply for 18 Posts इन पदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच और सहायिका के 13 पद शामिल हैं। आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।
Total Vacancies : 18 Posts
Aangwadi Worker : 05 Posts
आंगनबाड़ी केंद्र जलाड़ी भढियारां : 01 Post
ग्वालपत्थर-I : 01 Post
कांगू जागी : 01 Post
कोहला : 01 Post
मांजरा : 01 Post
Aangwadi Assistant : 13 Posts
हरमंदिर : 01 Post
लेड बनोह : 01 Post
बैहरड : 01 Post
गाहली : 01 Post
बुधवीं : 01 Post
डोडवीं : 01 Post
लोअर हरेटा-II : 01 Post
मनसाई : 01 Post
गलोड़ खास : 01 Post
मझोट : 01 Post
हटली : 01 Post
नादौन-4b : 01 Post
Qualifications
बारहवीं पास
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 35 Years
आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा उसका आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी की ओर से जारी किया गया हो।
अगर कोई आंगनबाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन संजय गर्ग ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन अपने पूर्ण विवरण एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करके 20 सितंबर को शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन में जमा करवा सकती हैं।
उम्मीदवारों के साक्षात्कार 23 सितंबर को इसी कार्यालय में आरंभ होंगे। आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन में संपर्क किया जा सकता है।
Important Links
Official Notification | Click Here |
Join our WhatsApp Group | Click Here |
Subscribe Our YouTube Channel | Click Here |
- HPPSC Shimla Environment Officer Recruitment 2024 Apply Online for 22 Posts
- HPPSC Shimla Medical Officer Recruitment 2024 Apply Online for 200 Posts
- IIT Mandi Junior Assistant Recruitment 2024 Apply online for 22 Posts
- HP High Court Shimla Clerk Recruitment 2024 Apply Online for 187 Posts
- Jal Shakti Vibhag Para Cook & Para Helper Recruitment 2024