HP HRTC Recruitment 2023
Himachal Pradesh HRTC Recruitment 2023
HP HRTC Recruitment 2023 Himachal Road Transport Corporation Released latest job notification for the post of Driver. Its golden Opportunity for those who want make career in HRTC as Driver.
Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply
Name of Post : Driver
Total Vacancies : 276 Posts
General : 98 Posts
General EWS : 27 Posts
SC WFF : 13 Posts
General Sports : 07 Posts
SC : 50 Posts
BPL SC: 09 Posts
SC WFF : 05 Posts
ST : 11 Posts
ST BPL : 05 Posts
OBC : 28 Posts
BPL OBC: 19 Posts
OBC WFF : 04 Posts

Qualification
दसवी पास हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो । परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी। भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसेंस एवम् भारी परिवहन वाहन (HTV) चालन का तीन वर्ष का अनुभव experience) (Driving होना अनिवार्य है ।
Important Date
आवदेन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :- 07.03.2023 गैर जनजातीय क्षेत्रों
एवम् 14.03.2023 जनजातीय क्षेत्रों के लिए
Age Limit
आवेदक की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा पाँच वर्ष की छूट होगी ।
Salary
Rs.15360/-
HRTC Driver Recruitment 2023
• • आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
. आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है । आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति न ली हो ।
• आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न हो कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो । यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Fitness ) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा ।
• प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम पालन परीक्षण (फाईनल डाग टेस्ट) आई डी टी आर सरफाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा व उनसे 500/- रूपये परीक्षण शुल्क लिया जाएगा।
HP HRTC Driver Recruitment 2023 HP HRTC Recruitment 2023
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC
- Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2025 Apply Online for 218 Posts
- HP High Court Shimla Recruitment 2025 Apply Online for Junior Scale Stenographer post
- Himachal PNB Office Assistant Recruitment 2025 Apply offline for 06 Posts
- CCRAS Recruitment 2025 Apply Online for 394 Posts
- BSF Constable Tradesmen Recruitment 2025 Apply online for 3588 Posts