HPSSSB JOA IT Study Material
JOA IT Study Material- MS-Office MCQ in Hindi
1.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है।
a) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
b) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम (Word Processing Program)
c) माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज (Microsoft Windows)
d) इनमे से कोई नही (None Of Above)
2. एम एस वर्ड को रन कमांड के द्वारा खोलने के लिए क्या टाईप करते है।
a) विनज़िप (Winzip)
b) विनवर्ड (Winword)
c) एम् एस डॉस (MS DOS)
d) एम् एस वर्ड (MS Word)
3. MS Excel में, यदि हम सम्पूर्ण कॉलम सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किसका उपयोग करना होगा?
(a) Shift + Ctrl
(b) Ctrl +Alt
(c) Alt + Shift
(d) Ctrl + Space
(e) Ctrl + Alt + Del
HPSSSB JOA IT Study Material
4. निम्नलिखित में से कौन सा सही विकल्प है, जो उपयोगकर्ताओं को उन कार्यपुस्तिकाओं की प्रतियां साथ लाने की अनुमति देता है जिनमें अन्य उपयोगकर्ताओं ने एमएस एक्सेल में स्वतंत्र रूप से काम किया हैं?
(a) Copying
(b) Merging
(c) Pasting
(d) Compiling
(e) इनमें से कोई नहीं
5. वह कौन सा कमांड है जिसका उपयोग टेक्स्ट या ग्राफिक्स को किसी डॉक्यूमेंट से हटाने के लिए किया जाता है और फिर जानकारी को एक क्लिपबोर्ड पर संग्रहीत किया जाता है, ताकि आप उसे बाद में पेस्ट कर सकें?
(a) Cut
(b) Clip
(c) Chop
(d) Chew
(e) Chunk
6. वह बिंदु जिस पर किसी डॉक्यूमेंट में पाठ का फ्लो एक नए पृष्ठ के शीर्ष पर पहुच जाता है-
(a) Page insert
(b) Page break
(c) Page format
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. किसी वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज, शब्द, अक्षर, पैराग्राफ और लाइन्स की संख्या गिनने के लिए निम्न में से किस फीचर का उपयोग किया जाता है?
(a) Orientation
(b) Page Count
(c) Word Count
(d) Margin
(e) इनमें से कोई नहीं
8. अपनी रिपोर्ट के पहले पैराग्राफ को इंडेंट करने के लिए आपको किस key का उपयोग करना चाहिए?
(a) tab key
(b) return key
(c) space bar
(d) shift key
(e) इनमें से कोई नहीं
HPSSSB JOA IT Study Material
9. समय-समय पर फाइल रिकॉर्ड को जोड़ना, बदलना और हटाना क्या होता है?
(a) renewing
(b) upgrading
(c) restructuring
(d) updating
(e) इनमें से कोई नहीं
10. टेक्स्ट डॉक्यूमेंट बनाने, संपादन, स्वरूपण, भंडारण, पुनर्प्राप्ति और मुद्रण के लिए समग्र शब्द क्या है?
(a) Word processing
(b) Spreadsheet design
(c) Web design
(d) Database management
(e) इनमें से कोई नहीं
11. चयनित टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिए, शॉर्टकट key __ है
(a) Ctrl + 1
(b) Ctrl + J
(c) Ctrl + U
(d) Ctrl + Alt + K
(e) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से किन keys के संयोजन का उपयोग किसी दस्तावेज़ को प्रिंट करने के लिए किया जा सकता है?
(a) Ctrl + P
(b) Tab + P
(c) Alt + P
(d) Windows logo key + P
(e) इनमें से कोई नहीं
12. सिलेक्टेड लाइन को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + A
c) Alt + E
d) Ctrl + U
13. सिलेक्टेड लाइन को डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + D
c) Ctrl + Shift + D
d) Ctrl + U
14. एक रिफ्रेंस हैं जो डॉक्यूमेन्ट के एक भाग की सूचना को दूसरे भाग में दिखाता हैं।
a) हाइपरलिंक
b) क्रॉस-रिफ्रेंस
c) डाक्यूमेंन्ट
d) लिंकेज
15. सिलेक्टेड लाइन का लेफ्ट एलाइनमेंट करने की शार्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + L
b) Ctrl + D
c) Shift + L
d) Tab
16. पैराग्राफ या लाईन को सेंटर अलाईन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + E
c) Ctrl + Shift + D
d) Ctrl + U
Click Here to download 800+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- Sainik School Sujanpur Recruitment 2025 Apply for Clerk & Other Posts
- DDA Patwari MTS Recruitment 2025 Apply Online for 1732 Posts
- HP TET November 2025 Notification Out – Apply Online, Exam Dates & Eligibility
- Directorate of Education PRT Recruitment 2025 Apply Online for 1180 Posts
- DDEE Bilaspur JBT Recruitment 2025 Apply for 02 Posts