HPSSSB JOA IT Study Material Part-1
JOA IT Study Material
(1) MS Word खोलने के लिए Run Dialog Box में क्या लिखना पड़ता है?
(a) Photoshop
(b) ms word
(c) winword
(d) Microsoft word
(2) MS Word है-
(a) Word एडिटिंग सॉफ्टवेयर
(b) Image एडिटिंग सॉफ्टवेयर
(c) विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
(d) कोई नहीं
(3) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी भी Particular Word को खोजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(a) Find
(b) Replace
(c) Go to
(d) Left Indent
(4) किसी Save File को दूबारा से Save करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
(a) Save
(b) Save as
(c) Open
(d) Print
(5) किसी भी Text को Bold करने का Shortcut होता है?
(a) Ctrl + Shift + B
(b) Ctrl + B
(c) Shift + B
(d) Ctrl + P
(6) Help Option को खोलने के लिए कीबोर्ड में प्रेस किया जाता है
(a) F3
(b) F12
(c) F11
(d) F1
(7) Ctrl + Shift + > से होता है
(a) Increase Font Size
(b) Decrease Font Size
(c) Change Text Style
(d) None
(8) Ctrl + D = ?
(a) Bold
(b) Font Setting
(c) Superscript
(d) None
(9) Format Painter किस Menu में आता है?
(a) Home Menu
(b) Insert Menu
(c) Page Layout
(d) None
HPSSSB JOA IT Study Material
(10) Align Text Left का Shortcut Key होता है
(a) Ctrl + L
(b) Ctrl + R
(c) Ctrl + E
(d) Ctrl + J
(11) पुरे Page को एक बार में Select किया जा सकता है –
(a) Ctrl + A के जरिये
(b) Ctrl + B के जरिये
(c) Ctrl + X के जरिये
(d) इनमें से कोई नहीं
(12) Hyperlink होता है
(a) File Menu में
(b) Insert Menu में
(c) View Menu में
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) Equation Mode Enable करने का Shortcut Key बताये:
(a) Alt + =
(b) Ctrl + B
(c) Ctrl + E
(d) इनमें से कोई नहीं
(14) Short Link बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है-
(a) Hyperlink
(b) Bookmarks
(c) Cross-reference
(d) Quick parts
(15) Ctrl + X = ?
(a) Cut
(b) Redo
(c) Paste
(d) None
(16) MS Word के सबसे ऊपर वाली भाग को कहते हैं…
(a) Taskbar
(b) Menu bar
(c) Title bar
(d) None
(17) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F7 का प्रयोग किया जाता है….
(a) Spelling Check
(b) Research
(c) Translate
(d) Compare
(18) किसी भाषा को अन्य भाषा में अनुवाद करने कि सुविधा किस मेनू में दिया गया है ?
(a) Home
(b) Review
(c) View
(d) Page Layout
(19) किसी भी Text को Double Underline करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
(a) Ctrl + Shift + D
(b) Ctrl + F
(c) Shift + F
(d) Alt + D
(20) Clear Formatting का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
(a) Text Formatting को Delete करने के लिए
(b) Text Formatting को Clear करने के लिए
(c) Page का Color बदलने के लिए
(d) इनमें से सभी के लिए
(21) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Zoom Slider होता है-
(a) Left Side में
(b) Right Side में
(c) Top में
(d) Bottom में
(22) Text को Justify करने के लिए किस शॉर्टकट की का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) Ctrl + J
(b) Ctrl + E
(c) Ctrl + R
(d) Ctrl + Shift + J
(23) “Table Of Contents” का इस्तेमाल किया जाता है-
(a) सभी अध्याओं की जानकारी
(b) सभी अध्याओं कि पेज नंबर
(c) किताबों का कवर पेज बनाने के लिए
(d) पहाड़े लिखने के लिए
(24) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के 2007 या 2010 वाली Version में Default रूप से कितने मेनू होते हैं?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 10
(25) जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को Open करते हैं तो पेज के सबसे निचली भाग में जो ऑप्शन दिखाई जैसे: No Of Pages, Words Count इत्यादि, उसे कहते हैं
(a) Menu bar
(b) Title bar
(c) Status bar
(d) Quick access toolbar
(26) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किस कंपनी ले द्वारा बनाया गया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) जिओ
(d) इनमें से कोई नहीं
(27) (a + b)2 इसके निचे में जो 2 लिखा गया है वो किस ऑप्शन के जरिये लिखा जा सकता है?
(a) Subscript
(b) Superscript
(c) Strikethrough
(d) Underline
(28) Gridlines या Navigation Pane को लाने या हटाने के लिए किस मेनू में जाना पड़ेगा?
(a) View
(b) Insert
(c) Mailings
(d) References
(29) पहले से बानाए गए डॉक्यूमेंट फाइल को Open करने के लिए किस मेनू में जाना पड़ता है?
(a) होम मेनू
(b) फाइल मेनू
(c) रिव्यु मेनू
(d) व्यू मेनू
(30) Paragraph के शुरुआत में 3 या 3 से अधिक लाईनों के बीच Capital Letter लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है…..
(a) Drop Cap
(b) WordArt
(c) Signature Line
(d) Chart
(31) किसी भी Paragraph में सारे Small Letter को Capital Letter में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(a) Uppercase
(b) Lowercase
(c) Toggle case
(d) Sentence case
(32) Microsoft Word में Current Document को दो भागों में Distribute करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(a) Split
(b) Arrange All
(c) Switch Windows
(d) Macros
(33) Endnote Insert करने का शॉर्टकट बतायें
(a) Alt + Ctrl + D
(b) Alt + Ctrl + E
(c) Ctrl + E
(d) Ctrl + I
(34) Footnote Insert करने का शॉर्टकट बतायें
(a) Alt + Ctrl + F
(b) Alt + Ctrl + D
(c) Ctrl + Shift + D
(d) Ctrl + F
(35) Superscript का उदहारण है-
(a) (a + b)2
(b)C2
(c) (a + b)2
(d) None
(36) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक बार Tab प्रेस करने से माउस का कर्सर एक बार में कितना पॉइंट आगे बढ़ता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 0
(37) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Default View किस प्रकार का होता है?
(a) Full-Screen Reading
(b) Print Layout
(c) Draft
(d) Web Layout
(38) किसी भी डाक्यूमेंट्स को Landscape Format में बनाने के लिए किस विकल्प में जाना पड़ेगा?
(a) Size
(b) Orientation
(c) Both “A” & “B”
(d) Column
(39) Text Highlight Color का इस्तेमाल करने के लिए किस मेनू में जाना होगा ?
(a) होम
(b) इन्सर्ट
(c) व्यू
(d) कोई नहीं
(40) किसी डॉक्यूमेंट में हमने किस पॉइंट तक रीडिंग किया इसकी सेटिंग किस ऑप्शन के जरिये किया जाता है?
(a) Hyperlink
(b) Bookmark
(c) Cross reference
(d) Chart
(41) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सभी ऑब्जेक्ट को किस ऑप्शन के जरिये Manage किया जा सकता है?
(a) Indent
(b) Selection Pane
(c) Align
(d) Margins
(42) Ctrl + Shift + E = ?
(a) Track Changes
(b) Show Markup
(c) Accept
(d) New Comment
(43) Microsoft Word में slide-by-slide डॉक्यूमेंट को arrange करने के लिए किस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) New Windows
(b) Arrange All
(c) Switch Windows
(d) Macros
(44) Shift + F7 = ?
(a) Research
(b) Word Count
(c) Spelling Check
(d) Thesaurus
(45) 8.5 x 11 Size उदाहरण है:
(a) Letter Page Size
(b) A4 Page Size
(c) Legal Page Size
(d) B4
(46) Rulers दिखाई देती है
(a) Left और Right तरफ
(b) Left और Top की तरफ
(c) Right और Top की तरफ
(d) Top और Button की तरफ
(47) सभी पेजों में Header, Footer या Page Number Show करने के लिए किस मेनू में जाना होगा?
(a) Home `
(b) Page Layout
(c) Insert
(d) Mailings
(48) Direct Hyperlink Insert किया जा सकता है
(a) Ctrl + K के जरिये
(b) Ctrl + H के जरिये
(c) Ctrl + D के जरिये
(d) Ctrl + Shift + D के जरिये
(49) Decorative Text Insert करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है-
(a) WordArt
(b) Drop Cap
(c) Text Box
(d) None
(50) अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई पिक्चर इन्सर्ट करना हो तो आप किस मेनू में जायेंगे?
(a) होम
(b) इन्सर्ट
(c) पेज लेआउट
(d) किसी में नहीं
Click Here to download 1000+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
October to February Current Affairs PDF
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
HPSSSB JOA IT Special Offer
इस ऑफर में आपको 20 प्रैक्टिस सेट मिलेंगे इन में 10 प्रैक्टिस सेट HPSSSB JOA IT Post Code 817 के होंगे और 10 प्रैक्टिस सेट HPU JOA IT के होंगे
ये प्रक्टिस सेट हिंदी और अंग्रजी भाषा में उपलब्ध होंगे HPU JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन हिंदी और अंग्रजी में होगा, HPSSSB JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन अंग्रजी में होगा
प्रैक्टिस सेट के अलावा और क्या मिलेगा
जूनियर ऑफिस असिस्साटेंट आईटी के 20 प्रैक्टिस सेट साथ आपको 1500+ हिमाचल GK, इंडिया GK की MCQ पीडीऍफ़ भी जाएगी, इस पीडीऍफ़ में पिछले वर्षो में पूछे गये GK के अत्ति महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया है, अगर आप इस पीडीऍफ़ को अच्छे से पढेगे तो आपको बहुत फायदा होगा,
इसके साथ आपको 1000+ कंप्यूटर MCQ पीडीऍफ़ भी मिलेंगी, ये पीडीऍफ़ भी आपको इस ऑफर में मिलेगी इस पीडीऍफ़ में भी बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया है
HPSSSB JOA IT Special Offer
करंट अफेयर्स सेक्शन के लिए भी आप चिंता मत कीजिये इसके लिए भी आपको अक्टूबर से लेकर फ़रवरी 2021 तक के करंट अफेयर्स की पीडीऍफ़ भी फ्री मिलेगी
सबसे बड़ी बात आपको रोजाना Study Material WhatsApp में भी दिया जायेगा WhatsApp स्टडी ग्रुप का लिंक भी आपको प्रैक्टिस सेट के साथ मेल किया जायेग, और ऊपर दी गयी सभी पीडीऍफ़ को समय समय पर अपडेट किया जाता है तो आपको इनके अपडेटेड पीडीऍफ़ भी फ्री दिए जायेंगे लाइफ टाइम तो देर किस बात की आज ही इस ऑफर का फायदा उठाये
JOA IT स्पेशल ऑफर खरीदने के लिए क्लिक करे
- Sarvatra URC Alhilal Recruitment 2024 Apply for Clerk House Keeper & Other 11 Posts
- NHM Bilaspur Recruitment 2024 Apply for 47 Posts
- KGBV Girls Hostel Kihar Chamba Chowkidar & Warden Recruitment 2024
- HP Jal Shakti Division Dharampur Recruitment 2024 Apply for 40 Posts
- Territorial Army Himachal Recruitment 2024 for Soldier GD Clerk & House Keeper