HPSSSB HRTC Conductor Result 2021
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कंडक्टर भर्ती का परीक्षा परिणाम लटक गया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से रिपोर्ट न देने की वजह से साढ़े चार माह से प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग परिणाम घोषित नहीं कर पा रहा है। वर्ष 2019 में पोस्ट कोड 762 के तहत एचआरटीसी में 568 पदों पर कंडक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने आवेदन मांगे थे
आवेदन मिलने के बाद आयोग ने जैसे ही लिखित परीक्षा की तैयारी की तो कोविड-19 ने भर्ती प्रक्रिया पर पानी फेर दिया। कोरोना से थोड़ी राहत मिली तो आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा के लिए 65,000 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए। लेकिन परीक्षा महज 44,000 अभ्यर्थियों ने ही दी।
Post Code 762 Result
परीक्षा के दिन शिमला और कांगड़ा जिला के उपमंडल शाहपुर में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर दो अभ्यर्थियों द्वारा नकल के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया। आयोग ने इस गड़बड़ी पर तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही संबंधित एसडीएम से रिपोर्ट मांगी।
इसी बीच विपक्ष ने धांधली के आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को उठाया तो सरकार ने डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया। लेकिन एसआईटी साढ़े चार माह बाद भी रिपोर्ट नहीं दे पाई है। आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार रखा है।
HPSSSB HRTC Conductor Result 2021
कार्मिक विभाग से भी संपर्क किया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सतीश शर्मा ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

HPSSSB JOA IT Special Offer
इन 20 प्रैक्टिस सेट में 10 प्रैक्टिस सेट HPSSSB JOA IT Post Code 817 के होंगे और 10 प्रैक्टिस सेट HPU JOA IT के होंगे, प्रक्टिस सेट हिंदी और अंग्रजी भाषा में उपलब्ध होंगे HPU JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन हिंदी और अंग्रजी में होगा HPSSSB JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन अंग्रजी में होगा
साथ में आपको 1300+ हिमाचल GK, इंडिया GK की MCQ पीडीऍफ़ भी जाएगी
इसके साथ आपको 800+ कंप्यूटर MCQ पीडीऍफ़ भी मिलेंगी
सबसे बड़ी बात आपको रोजाना स्टडी मटेरियल WhatsApp में भी दिया जायेगा WhatsApp स्टडी ग्रुप का लिंक भी आपको प्रैक्टिस सेट के साथ मेल किया जायेगा तो देर किस बात की आज ही इस ऑफर का फायदा उठाये
JOA IT स्पेशल ऑफर खरीदने के लिए क्लिक करे
Click Here to download 800+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- PGCIL Field Engineer & Supervisor Recruitment 2025 Apply online for 1543 Posts
- HP Education Department JOA Recruitment 2025-HPRCA will release notification for 78 Posts
- IHBT Palampur Recruitment 2025 Apply for Group-C Posts
- Himachal Pashu Mitra Bharti 2025 Apply offline for 500 Posts
- IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Apply online for 394 Posts