HPSEBL Recruitment 2022
Himachal Pradesh State Electricity Board Limited Recruitment 2022
HPSEBL Recruitment 2022 हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में जल्द ही एक हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे। बोर्ड के निदेशक मंडल की अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आरडी धीमान की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में नई भर्ती को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री बीते वर्ष इन पदों को भरने की घोषणा कर चुके हैं।
नई भर्ती में तकनीकी कर्मियों के 650, चालकों के 100, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 80, कनिष्ठ अभियंता से हेल्पर तक 150 और स्टेनो-क्लर्क के 70 पद भरने का फैसला लिया गया। इसके अलावा तीन साल में जूनियर टी मेट को टी मेट बनाने को भी हरी झंडी दी गई।
Total Vacancies : 1000 Posts
Technical Staff : 650 Posts
Assistant Engineer (electrical) : 80 Posts
JE : 80 Posts
Helper : 70 Posts
Steno-Clerk : 70 Posts
बिजली बोर्ड के अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आरडी धीमान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। बोर्ड की ओर से भरे जा रहे चालकों के 50 पदों को बढ़ाकर सौ करने को भी निदेशक मंडल ने सहमति दी। लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 80 पद भरे जाएंगे। इनके अलावा चपरासी और सफाई कर्मियों के पद भरने का फैसला भी लिया गया।
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- HP Secretariat Steno Typist Recruitment 2025 – Apply Offline for 02 Posts
- RRB Group-D Recruitment 2026 Apply Online for 2200 Posts
- IIT Mandi Non Teaching Staff Recruitment 2025 Apply Online for 31 Posts
- Himachal Pradesh JE Recruitment 2025 Apply for 12 Posts
- OICL AO Recruitment 2025 Apply online for 300 Posts







