CDPO Karsog Anganwadi Worker & Helper Recruitment 2024 Apply for 40 Posts बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त चल रहे 40 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
CDPO Karsog Anganwadi Worker & Helper Recruitment 2024 Apply for 40 Posts पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 5 अक्तूबर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते हैं। आवदेन पत्रों की छंटनी के उपरांत पात्र उम्मीदवारों के लिए 14 से 16 अक्तूबर तक उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय करसोग में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
Total Vacancies : 40 Posts
Aangwadi Worker : 14 Posts
कुंड, लरूना, कशौहल, भनेरा, कांढी, ममेल, ग्वालपुर, ठहली, नस्वार, भवनाडा, बरोड, मेहरन, शकरिंडी और बखलुन्ही
Aangwadi Helper : 26 Posts
जाच्छ, महासुधार, काहणों, कांडा, कांढी, मझास, शोपा, शिल्लीशेरी, सराहन, मशोग, नराश, मनोला, सांवीधार
बेलूढांक, चेखवा, ग्वलपुर, रंडोल, भ्याणा, बगैला, बगैण, शैंधल, वही सरही, रशोग, प्रालाकशौट, टिक्करी, जमोधार
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 35 Years
Educational Qualification
Minimum Qualification 12th Pass
प्रार्थी द्वारा जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया जाना है, उसका नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होने के साथ ही वह हिमाचल की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित 5 अक्तूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकती है। अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Important Date
Last date to Apply : 05-10-2024
Important Links
Official Notification | Click Here |
Join our WhatsApp Group | Click Here |
Subscribe Our YouTube Channel | Click Here |

- NIT Manipur Recruitment 2025 Apply online for Non Teaching Staff
- SJVN Shimla Executive Trainee Recruitment 2025 – Apply Online for 114 Posts
- HPU Shimla Recruitment 2025 Apply online for 09 Posts
- APS Chandimandir Recruitment 2025 Apply for 35 Posts
- BSHS CHO Recruitment 2025 Apply Online for 4500 Posts