Himachal Education department Recruitment 2021
Drawing Master Himachal Education department Recruitment 2021
Himachal Education department Recruitment 2021 कला अध्यापकों के 61 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग डाइट धर्मशाला 20 दिसंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि 20 दिसंबर को जिला कांगड़ा, 21 दिसंबर को मंडी, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, 22 दिसंबर को चंबा, ऊना, शिमला, सोलन
और 23 दिसंबर को हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर जिले के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अनारक्षित श्रेणी के 23 पदों पर निर्धारित सत्र वर्ष 2007 तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे। काउंसलिंग के बाद कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Total Vacancies : 61 Posts
UR : 23 Posts
EWS : 07 Posts
UR WFF : 01 Post
SC : 11 Posts
SC BPL : 03 Posts
SC WFF : 01 Post
OBC : 08 Posts
OBC : WFF : 01 Post
OBC BPL : 03 Posts
ST : 02 Posts
ST BPL : 01 Post
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
आर्थिक आधार पर पिछड़ा वर्ग के सात पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यर्थी, अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के एक पद पर अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 11 पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति बीपीएल, आईआरडीपी के तीन पदों पर वर्ष 2008 तक, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के एक पद अप टू डेट, अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ पदों पर वर्ष 2007 तक के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के एक पद पर अप टू डेट, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल, आईआरडीपी के तीन पदों पर वर्ष 2008 तक के अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति के दो पदों पर वर्ष 2007 व अनुसूचित जनजाति बीपीएल, आईआरडीपी के एक पद पर वर्ष 2008 तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे।
Download 1600+ HP & Indian GK PDF file
January to September Current Affairs PDF

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- IIT Roorkee Junior Assistant Recruitment 2025 – Apply Online for 55 Posts
- CSIR CRRI JSA & Steno Recruitment 2025 Apply online for 209 Posts
- HPPSC Shimla HDO Recruitment 2025 Apply Online for 10 Posts
- HP Himurja Recruitment 2025 Apply for 05 Posts
- HP Animal Husbandry Pharmacist Recruitment 2025 Apply for 04 Posts