Himachal Pradesh Jobs 2021
HP Jobs 2021- ऑपरेटर के भरे जाएंगे 300 पद, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू- करें तैयारी
Himachal Jobs 2021 हिमाचल में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। देश की मल्टीनेशनल कंपनी 300 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 2 मार्च को कैंपस इंटरव्यू लेगी।
यह जानकारी शुक्रवार को जिला रोजगार अधिकारी द्वारा दी गई है। जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि मैसर्ज वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटिड बद्दी जिला सोलन (Solan) द्वारा ऑपरेटर के 300 पदों के लिए 02 मार्च, 2021 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएंगे।
Name of Post : Operator
Total Vacancies : 300 Posts
Qualification : 12th Pass
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 30 years
इन कैंपस इंटरव्यू में आठवीं से 12वीं कक्षा उतीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 से 30 वर्ष वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इन साक्षात्कार (interview) में भाग ले सकते हैं।
Private Jobs in Himachal Pradesh
संदीप ठाकुर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप रोजगार कार्यालय कसौली, जिला सोलन में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01792-227242 तथा मोबाइल नंबर 86269-76454 एवं 94188-18977 पर संपर्क किया जा सकता है।
Download 1000+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
October to February Current Affairs PDF
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
HPSSSB JOA IT Special Offer
इस ऑफर में आपको 20 प्रैक्टिस सेट मिलेंगे इन में 10 प्रैक्टिस सेट HPSSSB JOA IT Post Code 817 के होंगे और 10 प्रैक्टिस सेट HPU JOA IT के होंगे
ये प्रक्टिस सेट हिंदी और अंग्रजी भाषा में उपलब्ध होंगे HPU JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन हिंदी और अंग्रजी में होगा, HPSSSB JOA IT के प्रैक्टिस सेट में कंप्यूटर सेक्शन अंग्रजी में होगा
प्रैक्टिस सेट के अलावा और क्या मिलेगा
जूनियर ऑफिस असिस्साटेंट आईटी के 20 प्रैक्टिस सेट साथ आपको 1500+ हिमाचल GK, इंडिया GK की MCQ पीडीऍफ़ भी जाएगी, इस पीडीऍफ़ में पिछले वर्षो में पूछे गये GK के अत्ति महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया है, अगर आप इस पीडीऍफ़ को अच्छे से पढेगे तो आपको बहुत फायदा होगा,
इसके साथ आपको 1000+ कंप्यूटर MCQ पीडीऍफ़ भी मिलेंगी, ये पीडीऍफ़ भी आपको इस ऑफर में मिलेगी इस पीडीऍफ़ में भी बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया है
HPSSSB JOA IT Special Offer
करंट अफेयर्स सेक्शन के लिए भी आप चिंता मत कीजिये इसके लिए भी आपको अक्टूबर से लेकर फ़रवरी 2021 तक के करंट अफेयर्स की पीडीऍफ़ भी फ्री मिलेगी
सबसे बड़ी बात आपको रोजाना Study Material WhatsApp में भी दिया जायेगा WhatsApp स्टडी ग्रुप का लिंक भी आपको प्रैक्टिस सेट के साथ मेल किया जायेग, और ऊपर दी गयी सभी पीडीऍफ़ को समय समय पर अपडेट किया जाता है तो आपको इनके अपडेटेड पीडीऍफ़ भी फ्री दिए जायेंगे लाइफ टाइम तो देर किस बात की आज ही इस ऑफर का फायदा उठाये
JOA IT स्पेशल ऑफर खरीदने के लिए क्लिक करे
- HP Van Mitra Recruitment 2023 HP Van Mitra Notification 2023 Out
- HPPSC Shimla Lecture (Ras-Shatra and Bhaishajya kalpana) Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Professor (Ras Shastra) Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Research Officer Recruitment 2023
- AIIMS Recruitment 2023 Out Apply Now For 3036 Group B and C Posts