WhatsApp Image 2023 09 17 at 19.46.00

HP Anganwadi Helper and Worker Recruitment 2023

HP Anganwadi Helper and Worker Recruitment 2023 सरकाघाट में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद सरकाघाट : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत बाल विकास परियोजना गोपालपुर विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता तथा सहायिका के खाली पद भरे जाएंगे।

सीडीपीओ अनिता शर्मा ने बताया कि इच्छुक महिलाएं सादे कागज पर पूरे विवरण तथा दस्तावेजों की सत्यापित फोटोस्टेट कापियां सात अक्टूबर तक उनके कार्यालय में जमा करवाएं। चयन प्रक्रिया 12 अक्टूबर को होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9500 व सहायिका को 5200 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

Total Vacancies : 24 Posts

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : 04 Posts

आंगनबाड़ी सहायिका : 20 Posts

Pay Scale

Salary for सहायिका : Rs.5200/-

Salary for आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : Rs.9500/-

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

Important Date

Last Date to Apply : 07-10-2023

Date for Interview : 12-10-2023

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ढलवान के आंगनबाड़ी केंद्र ढलवान 1, पोंटा के पोंटा, कोट के प्लासी, थोना के पडासला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पटडीघाट पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गुलेला, ढलवान के हरणमझवाड, आंबलागल (गुम्दू) के तमलेड, ढलवान के ढलवान-2 ब्यूहमनोटला, पिंगला के छिम्बाबल्ह -1, बल्दवाड़ा के कारनी, सरकाघाट के सरकाघाट, मसेरन के तालंगरा, गाहर के चंदैश और महुनाग, समसोह के तपोन, फतेहपुर के नघला और रेडू, कोट के उखलावारस, नरोला के भगवाण, दारपा के दारपा, रखोह के जन्धरूकलां -1, भांबला के बतैल- दो व रोपाठाठर-2, जमणी के सरनोटा आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी, जो 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की होगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय गोपालपुर स्थित सरकाघाट में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2023 09 17 at 19.27.48

Download GovtJobs4you App

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC

A1a 4

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

Scroll to Top