WhatsApp Image 2023 09 17 at 19.46.01

HP Agriculture Society Limited Recruitment 2023

HP Agriculture Society Limited Recruitment 2023 दी ध्वाला कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित, डाकघर ध्वाला, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ध्वाला कृषि सेवा सहकारी सभा, सीमित डाकघर ध्वाला, तहसील केरा, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) में सहायक सचिव का पद भरने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से पत्र आमंत्रित किये जाने वारे प्रवन्धक कमेटी ने सर्वसहमति से वह निर्णय लिया है

कि सभा के समस्त कार्यक्षेत्र / वार्डों में से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायें ताकि पात्र सहायक सचिव का सभा में चयन व उसके उपरांत नियुक्ति की जा सके, आवेदन पत्र सभा कार्यालय में सचिव के पास हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 4.00 बजे तक जमा करवाएं जा सकते हैं। आवेदन प्रपत्र भरने के लिए 15-9-2023 से 29-9-2023 तक सायं 4.00 बजे तक होगी। आवेदकों के लिए निम्नलिखित योग्यता। शर्तें मान्य स्वीकार होंगी।

Post Name : सहायक सचिव

Total Vacancies : 01 Post

Qualifications

Minimum 12th Pass

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

Important Date

Last date to Apply : 29-09-2023

Salary

Rs.5550-8950

Important Points

  1. उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार को किसी सरकारी नौकरी, वोर्ड कारपोशन सहकारी सभा, निगम निकाय से कभी पटचयुक्त अथवा निकाला न गया हो तथा किसी कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित न किया गया हो।
  3. सहकारी सभा की प्रबंधक कमेटी के परिवार का सदस्य न हो।
  4. वह किसी सभा अथवा पंचायत का चयनित सदस्य न हो।
  5. उम्मीदवार की आदिनांक 29-9-2023 को 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष तक होना चहिए।
  6. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता +2 (वारहवीं) होना चाहिए अथवा इसके समक्ष योग्यता वार्ड 7 विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त हो स्नातक व ऊत्रास्नात्क किसी भी श्रेणी में की हो प्रार्थमिकता दी जाएगी तथा सरकारी प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार को भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी जिसकी समय अवधि चार से चार माह की हो सकती है। अनुसूचित जाति, जनजाति/ ओ.बी.सी. /अपंग अथवा भूतपूर्व सैनिकोंकिसी भी श्रेणी में मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय के कम से कम +2 (वारहवीं) पास होना चाहिए।
  7. चयनित उम्मीदवार को सरकारी चिकित्सक अधिकारी से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा अन्यथा नियुक्ति रदट कर दी जाएगी।
  8. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज संतोषजनक पाए जाने पर ही नियुक्ति की जाएगी। 9. कोई भी उम्मीदवार जिसकी पूर्वगामी वृतांत सभा को संतुष्ट नहीं करता हो को भी नियुक्त नहीं किया जायेगा। इस संबंध में चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  9. नियुक्ति के एक माह के भीतर 2 चर्यनित उम्मीदवार को 15 हजार रूपये की नकदी प्रतिभूति व एक लाख रूपये का इंडमिनटी वांड अथवा एक लाख रूपये की कीमत की भूमि सभा के नाम बंधक करनी होगी।
  10. चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति आरम्भिक दो वर्ष के लि अस्थाई रूप से होगी / चर्वनत उम्मीदवार को दो वर्ष के भीतर – 2 सहकारी डिप्लोमा गरली से करना अनिवार्य होगा नहीं तो नियुक्ति अस्थाई मानी जाएगी तथा सेवा संतोषजनक पाए जाने पर ही दो वर्ष के बाद स्थाई नियुक्ति की जाएगी।
  11. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ 2 अपने मूल प्रमाण पत्रों की दो प्रतियां / छायाप्रतियां अवश्य लगाएं और साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण दिखाने होंगे।
  12. इच्छुक उम्मीदवार सहायक सचिव पद हेतू अपना आवेदन दिनांक 15-9-2023 से 29-9-2023 तक किसी भी कार्य दिवस में सभा कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सभा सचिव के पास जमा करवा सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार न होगा।
  13. सभा के कार्य क्षेत्र के उम्मीदवार को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  14. चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन 5550-8950 रूपये दिया जाएगा।
WhatsApp Image 2023 09 17 at 19.27.49

Download GovtJobs4you App

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC

A1a 4

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

Scroll to Top