HP Education Department Recruitment 2021
Himachal Pradesh Education Department Recruitment 2021
HP Education Department Recruitment 2021 शिक्षा विभाग ने जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन के भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिए हैं। विभाग को अब इस मामले में सरकार की अप्रूवल का इंतजार है। इसके बाद विभाग स्कूलों में उक्त पदों की भर्ती शुरू करेगा।
Total Vacancies : 1000 Posts
Name of Post : JOA (Librarian)
Qualification
10+2 with Diploma in Librarian
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 years
जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने संबंधित विभाग से जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन का जॉब प्रोफाइल भी मांगा है। स्कूलों, जिला व राज्य पुस्कालय में इनका काम रहेगा, ये जानकारी वित्त विभाग ने इस प्रोफाइल में मांगी है, जिसे शिक्षा विभाग ने तैयार कर दिया है।
October to February Current Affairs PDF
जल्द ही विभाग ये प्रोफाइल वित्त विभाग को भेजने जा रहा है। बताया जा रहा है सरकार ने स्कूलों में उक्त पदों की सैंक्शन भी विभाग को दे दी है। ऐसे में मामले को अप्रूवल मिलने के बाद ही विभाग इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
प्रदेश सरकार ने अस्सिटैंट लाइब्रेरियन का डाइंग कैडर करने के बाद स्कूलों में इन पदों की जगह जूनियर असिस्टैंट ऑफिसर लाइब्रेरियन की भर्ती करने का फैसला लिया था। विभाग ने जूनियर असिस्टैंट लाइब्रेरियन की शैक्षणिक योग्यता को भी असिस्टैंट लाइब्रेरियन की योग्यता के मुकाबले कम किया है।
Download 1000+ MCQ of Computer PDF
इसके लिए विभाग ने 12वीं के साथ लाइब्रेरी का सर्टीफिकेट डिप्लोमा की शर्त रखी है। इसके अलावा विभाग ने इन नियमों में कोई प्रमोशन चैनल भी तय नहीं किया गया है। हजारों बेरोजगार डिप्लोमा होल्डर्स कर रहे नौकरी का इंतजार प्रदेश के स्कूलों में 2009 के बाद से असिस्टैंट लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में स्कूलों में असिस्टैंट लाइब्रेरियन के 1000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं।
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे