HP Elementary Education Department JBT Recruitment 2023 इस कार्यालय द्वारा जिला कैडर से सम्बन्धित जे० बी० टी० की बैचबाईज भर्ती हेतु काउन्सलिंग 12.03.2023 को निर्धारित की गई हैं । अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे समस्त दस्ताबेजों सहित उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय कुल्लू /बन्जार व आनी द्वारा प्रेषित सूचियों अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र प्राप्त नही होगें वे सीधे ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले सकता है जो जे० बी० टी० भर्ती एवं पदोन्नती नियम 2017 (JBT R&P Rules, 2017) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो
Total Vacancies : 31 Posts
UR : 10 Posts
SC : 06 Posts
SC BPL : 01 Post
OBC : 06 Posts
OBC BPL : 01 Post
ST : 01 Post
ST BPL : 01 Post
WFF : 01 Post
HP Elementary Education Department JBT Recruitment 2023
अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 28 जून 2018 के अनुसार 50 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की योग्यता पूर्ण करता हो अर्थात 10+2 स्नातक के साथ जे० बी० टी०/ डी० एड०/डी० एल०एड०/ बी० एल०एड० / जे० बी० टी० टैट (कक्षा 1-5) पास कर लिया हो । अतः जो भी उम्मीदवार उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू आ सकता है।
HP Elementary Education Department JBT Recruitment 2023
माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज नहीं हैं वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की website www.Himachal.nic.in Elementary Education पर उपलबध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय से प्राप्त कर सकता है।
सुरजीत सिंह राव उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू जिला कुल्लू हि० प्र० जिला सूचना एवं जनसंम्पर्क अधिकारी, कुल्लू जिला कुल्लू हि०प्र० को सूचनार्थ हेतू प्रेषित है।

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC
- DC office Bilaspur Patwari Recruitment 2025 Apply Offline for 14 Posts
- NHPC Apprentice Recruitment 2025 Apply Online for 361 Posts
- Indian Navy Civilian Recruitment 2025 Apply online for 1100 Posts
- HP Anganwadi Worker & Helper Recruitment 2025 Apply offline for 10 Posts
- DSSSB Recruitment 2025 Apply online for PGT, Jail Warder & Other 2119 Posts