HP JBT Batch wise Recruitment 2023 प्रैस विज्ञप्ति सं0 49459.66 दिनांक 22.02.2023 के कम को जारी रखते हुए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर द्वारा जे०बी०टी० के विभिन्न पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार के लिए तिथियां दिनांक 09.03.2023 और 10.03.2023 के स्थान पर दिनांक 08.03.2023 को समय प्रातः 10.00 बजे निर्धारित की जाती है
इस चयन प्रक्रिया में समस्त जिलों के वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों और जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड० और जे०वी०टी० टेट पास किया हो । अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में प्रातः 10.00 आ सकता हैं ।
HP JBT Batch wise Recruitment 2023
Total Vacancies : 41 Posts
General : 16 Posts
General EWS : 08 Posts
SC : 07 Posts
SC IRDP : 02 Posts
OBC : 02 Posts
OBC IRDP : 01 Post
ST : 05 Posts
Important Date
Date for counseling : 08-03-2023
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये • दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज हे वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एंव आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हमीरपुर की website www.ddeehamirpur.org.in और निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की website www.Himachal.nic.in Elementary Education पर उपलब्ध है ।
प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की website से डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01972 222749 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है ।
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC
- NIT Hamirpur Apprentice Recruitment 2024 – Apply Online for 10 Posts
- HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024 Apply Online for 22 Posts
- HP Health and Family Welfare Department ASHA Worker Recruitment 2024
- National Seeds Corporation Ltd Recruitment 2024 – Apply online for 188 Sr Trainee Trainee & Other Posts
- ITBP SI Constable & Head Constable Recruitment 2024 – Apply Online for 526 Posts