WhatsApp Image 2023 10 13 at 20.12.48

HP Van Mitra Recruitment 2023 Qualifications, Age & Salary

HP Van Mitra Recruitment 2023 Qualifications, Age & Salary. Upcoming Govt Jobs in HP forest Department. वन मित्र योजना को राज्य सरकार ने लांच कर दिया है। प्रदेश में 2061 पदों को को भरा जाएगा। राज्य सरकार फोरेस्ट गार्ड की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही वन मित्रों की भर्ती करेगी, लेकिन इन्हें वेतन और भत्ते फोरेस्ट गार्ड से अलग दिए जाएंगे। 10000 फिक्स वेतन वन मित्र को दिया जाएगा।

यह भर्तियां पूर्व में वन राखों की तर्ज पर होंगी और वन विभाग दस हजार रुपए मासिक वेतन का भुगतान वन मित्रों को करेगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब वन मित्रों की भर्ती भविष्य में होगी। राज्य सरकार ने वन मित्रों की भर्ती के लिए नियम वनरक्षक की तर्ज पर ही तय किए हैं। हालांकि वन मित्र की भूमिका वनरक्षक से अलग होगी और इन्हें दस हजार रुपए मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Post Name : Van Mitra

Total Vacancies : 2061 Posts

Qualifications

The candidates must have passed their Intermediate/ 12th class or equivalent qualification from a recognized Board/ University

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 30 Years

Age relaxation is applicable as per rules.

Salary

Rs.10,000/- Per Month

प्रदेश में 2061 वन बीट हैं। राज्य सरकार ने प्रति वन बीट एक वन मित्र रखने का फैसला किया है। वन मित्र वनों के संरक्षण और विकास पर काम करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में जंगलों की रक्षा के लिए वन राखों की भर्तियां की जाती थी, लेकिन बाद में इन भर्तियों को बंद कर दिया गया। अब मौजूदा सरकार ने नए सिरे से उसी तर्ज पर वन मित्र योजना को शुरू किया है।

इस योजना से बड़े पैमाने पर प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना भी जागृत हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में वन मित्र योजना को हरी झंडी दी है। वन विभाग अब आगामी दिनों में इनकी भर्तियों की तैयारी शुरू करेगा। वन मित्र पॉलिसी के सार्वजनिक होने के साथ ही वन विभाग कर्मचारी एसोसिएशन ने भी राहत की सांस ली है। पॉलिसी की तैयारियों के बीच कर्मचारी एसोसिएशन ने पॉलिसी का विरोध शुरू कर दिया था ।

एसोसिएशन वन मित्रों को फोरेस्ट गार्ड की जगह रखने पर ऐतराज जताया था, लेकिन अब पॉलिसी सार्वजनिक हो चुकी है और यह साफ है कि राज्य सरकार फोरेस्ट गार्ड के कोटे में बिना कोई कटौती किए वन मित्रों की भर्ती करने जा रही है। इन सभी अलग से दस हजार रुपए मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।

100 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती करेगा वन विभाग वन विभाग जल्द ही वन रक्षकों की भर्ती भी करेगा। प्रदेश भर में 100 वनरक्षकों के पदों को भरने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वन रक्षकों की भर्ती पर मुहर लगाई गई है।

वन विभाग में 357 पद खाली थे। सरकार इनमें से फिलहाल सौ पदों को अभी भरेगी, जबकि अन्य पद भविष्य में भरे जाएंगे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और जगह सिंह नेगी ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि लंबे अरसे बाद वनरक्षकों की भर्ती होने जा रही है और इससे राज्य में वनों के संरक्षण को मदद मिलेगी।

WhatsApp Image 2023 10 13 at 20.12.23

Download GovtJobs4you App

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC

A1a 4

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

Scroll to Top