HRTC JOA IT Recruitment 2021
हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवर- कंडक्टर के 184 पदों पर होगी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के 43 पद
HRTC JOA IT Recruitment 2021 HRTC में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए 891 पद भरे जा रहे हैं। इनमें चालक के 91 पद भी भरे जाने हैं। पदों को भरने का मामला निदेशक वाईएसएस और सैनिक वेलेफेयर विभाग से उठाया गया है। जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट आईटी के 43 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 14 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इन पदों को भरने के लिए प्रस्ताव सर्विस कमेटी व बीओडी ने मंजूर कर दिया है।
Total Vacancies : 241 Posts
Driver & Conductor : 184 Posts
JOA IT : 43 Posts
Computer Operator : 14 Posts
आरएंडपी रूल्स में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। कंडक्टर के 568 पदों के अलावा 94 पदों पर भी भर्ती होगी। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल के लिखित सवाल के जवाब में दी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एचआरटीसी ने चालक के 359 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की है।
HRTC Driver Recruitment 2021
इसमें आरएम के चार पद, मैनेजर टेक्निकल का एक, वर्क मैनेजर के सात, असिस्टेंट मैनेजर स्टोर का एक, अधीक्षक स्टोर का एक, स्टोर कीपर के आठ, लेजर कीपर के 39, पेट्रोल पंप अटेंडेंट पीपीए के चार, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 62, चालक के 91, कंडक्टर के 662, लॉ ऑफिसर के दो, स्टेनो टाइपिस्ट के 9 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसमें आरएम, मैनेजर टेक्निकल, वर्क मैनेजर, अधीक्षक स्टोर, स्टोर कीपर, लेजर कीपर, पेट्रोल पंप अटेंडेंट पीपीए, कंडक्टर के 568 पदों, स्टेनो टाइपिस्ट के आठ पदों पर हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से प्रक्रिया जारी है।
HRTC Conductor Recruitment 2021
इसमें कंडक्टर (Conductor) के 568 पदों के लिए 18 अक्टूबर 2020 को लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है। रिजल्ट भी निकल चुका है। फाइनल रिजल्ट निकलना बाकी है। इसके अलावा सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से 90 पद भरे जा रहे हैं और 04 पद वाईएसएस विभाग के माध्यम से भरे जाने हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के एक पद के लिए सैनिक कल्याण विभाग को अनुरोध भेजा गया है।
Click Here to download 1000+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
October to February Current Affairs PDF
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- Territorial Army Himachal Recruitment 2024 for Soldier GD Clerk & House Keeper
- JNV Lari Recruitment 2024 Walk in interview for Teaching & Non Teaching Posts
- DC Office Chamba Honorary Secretary Recruitment 2024
- Jal Shakti Division Sadwan MPW Recruitment 2024
- HP Police Constable Recruitment 2024 Apply Online for 1088 Posts