HRTC JOA IT Recruitment 2022
Himachal Pradesh Road Transport Corporation JOA IT Recruitment 2022
HRTC JOA IT Recruitment 2022 हिमाचल पथ परिवहन निगम में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए आईटी) के 258 पद भरे जाएंगे। परिवहन निगम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ये पद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती होगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में अब कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए आईटी) के 258 पद भरे जाएंगे। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन किया गया है। निदेशक मंडल और सरकार की स्वीकृति के बाद परिवहन निगम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
Name of Post : Junior Office Assistant (IT)
Total Vacancies : 258 Posts
Qualification
i) Should have passed 10+2 Examination from a recognized Board of School Education/University.
OR
Matriculation from recognized Board of School Education with one/two year‟s Diploma/Certificate from an Industrial Training Institute (ITI)) in Information Technology
Computer typing speed of 30 words per minute in English or 25 words per minute in Hindi
Pay Scale : Rs. 5910-20200+1950 GP
JOA (Accounts) : 30 Posts
B.Com. from a recognized University
Pay Scale : Rs. 5910-20200+1950 GP
Mode of Selection for JOA IT/Accounts
Objective type screening test consisting of 170 Multiple Choice Questions from:- i) Subject(s)/field(s) concerned prescribed as essential qualification(s) in the R&P Rules and as notified in the advertisement. =120 questions
ii) General Knowledge including General Knowledge of Himachal Pradesh, Current Affairs, Everyday Science, Logic, Social Science, General English & General Hindi of Matric standard. = 50 questions
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 years
Application Fees
UR : Rs.360/-
SC/ST/OBC : Rs.120/-
Important Date
Starting Date to Apply :Updated soon
closing date to Apply : Updated Soon
पहले अनुबंध एक साल के लिए होगा। इसके बाद इसे रिन्यू किया जाएगा। कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के अलावा जेओए अकाउंट के भी 30 पद भरे जाएंगे। प्रदेश में अनुबंध कर्मी पहले तीन साल में नियमित होते थे, अब दो साल के नियमित सेवाकाल के बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। इससे पहले 2016 में निगम में कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की भर्ती हुई थी, तब इसकी संख्या एक सौ से अधिक थी। इससे पहले परिवहन निगम में लिपिक की भर्ती होती थी। अब इनकी जगह जेओए की तैनाती होगी।
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे