Army recruitment Rally will be held for the post of Soldier General Duty and Soldier Clerk/SKT for eligible male candidates of districts Hamirpur, Bilaspur and Una of Himachal Pradesh from 01 Mar 2021 to 16 Mar 2021 at Indira Gandhi Sports Stadium, Una (HP). Online registration for Soldier General Duty and Soldier Clerk/SKT is mandatory and will be open from 31 Dec 2020 to 13 Feb 2021.
जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयार हो जाएं। आर्मी भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत आर्मी भर्ती रैली का आयोजन एक मार्च से 16 मार्च तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम ऊना में किया जाएगा। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 13 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। युवा सिपाही सामान्य डयूटी, सिपाही क्लर्क की भर्ती में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण करवाने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 15 फरवरी के बाद उनकी ई-मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय व स्थान के अनुसार रैली में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। कोविड-19 के लिए जारी निर्देशों का पालन करना रहेगा। मास्क, ग्लब्ज, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य रहेगा। वहीं अभ्यर्थियों को सरकारी अस्पताल या लैबोरेटरी से कोरोना लक्षण रहित या कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना भी जरूरी होगा। यह रिपोर्ट तीन दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जेसीओ (आरटी) और हवलदार(एसएसी) की रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
इनमें भाग लेने वाले पात्र अभ्यर्थी भी पंजीकरण करवा सकते हैं। रैली के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं का मेडिकल होगा। मेडिकल में पात्र युवा लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। लिखित परीक्षा की तिथि व अन्य सूचना भर्ती रैली के दौरान पात्र अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि रैली में भाग लेने वाले युवा 13 फरवरी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं। उन्होंने भर्ती रैली के दौरान रुपये की मांग करने वालों से बचने की अपील की है।
Download Official Notification
Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file