MTW Recruitment in खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)
MTW Recruitment in खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)
सार्वजनिक सूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पालिसी 2020 तथा उसमे समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्वारघाट के अधीन आने वाली प्राथमिक पाठशालाओं व एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करो की भर्ती प्रक्रिया मासिक मानदेय रूपये 5625 1/- (शैक्षणिक स्तर के दस माह के लिए) पर प्रारम्भ करने जा रहा है।
जिस हेतु खाली पदों की सूचना विभाग की | वेबसाइट पर तथा सम्बन्धित उप निदेशक कार्यालय/खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वारघाट तथा सम्बन्धित उपमंडलाधिकारी (ना.) स्वारघाट के कार्यालय में उपलब्ध है। जिन पाठशालाओं के लिए आवेदन |किये जाने है उनके नाम इस प्रकार से है:
Total Vacancies : 73 Posts
Qualification : 5th Pass
Salary : Rs.5625/-
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date to Apply : 27-04-2022
राजकीय माध्यमिक पाठशाला लखाला, मौड़, खुलवीं, उटपर, कचौली, डडोह,धरोट,थाना कोलियाँ, स्वाणा, भटेड, नैना देवी, सिद्ध सूह, बाग, री डडवाल, कुटैहला, नाल, पलसेहड, समतैहण, म्योट, पंगवाणा, खेडी, मंडयाली, टिक्कर, चिल्ला तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लदैहडा, धनस्वाई, सुन्हण-क्यारियां, टिक्कर, दौलाधार, दगडाहण,स्वारघाट, कुटैहला, री, छाम्ब भुजान,री ख़ास, नालियां, तियुन अप्पर, स्वाहण,भुवाई, मेहला, कटीरड, टरवाड, कोठी हरियाला, करैतू, नैना देवी अप्पर, बडोह, लोअर मंडयाली, बडारन,धारडा, कनफारा,थाना कोलियाँ, उटपर, समतैहण, चंदेवाल, दुलहेत, ढोलबर, गुरु का लाहौर, घट्टेवाल-ढ, अप्पर दभट, मजारी-II, टोबा, खेडी, नीलां, लखाला, पट्टा, मुंहाई, तुन्नु, कचौली, जामली, नेरी, मैथी, नाली पलौण, लाग घाट।
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजो की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी सहित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वारघाट के कार्यालय में दिनांक 27.04.2022 सांय 5:00 बजे तक जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 13.04.2022 से 27.04.2022 तक सम्बन्धित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है।
निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु व सीमा में नियमानुसार छुट देय है। आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेजो जिनकी स्वप्रमाणित प्रतियाँ सलंग्न की जानी है, की सूची निम्न प्रकार से है:
1. दूरी प्रमाण पत्र (सम्बन्धित पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय से सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो ) (I) From the same Ward (ii) From other Ward (ii)/ From the adjoining contiguous Gram Panchayat)
2. जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र।
3. शैक्षणिकयोग्यता प्रमाण पत्र।
4. विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र। (a)विधवा/अनाथ/संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र। (b) ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र । (C) पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र ।।
5. “उन अभ्यर्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है, भूमि दान प्रमाण पत्र।
6. अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ गरीबी रेखा से नीचे सम्बन्ध रखता हो, का प्रमाण पत्र।
7. अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, का प्रमाण पत्र।
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- Indian Navy Group C Recruitment 2025 Apply for 327 Posts
- HPPNS Multi Task Worker Recruitment 2025 Apply Offline for 02 Post of MTW
- Bank of India Apprentice Recruitment 2025 – Apply Online for 400 Posts
- CSIR IHBT Palampur JSA Recruitment 2025 Apply Online for 10 Posts
- HPPSC Shimla JOA IT Recruitment 2025 Apply online for 06 Posts