MTW Recruitment in खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, झंडूता, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)

MTW Recruitment in खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, झंडूता, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)

MTW Recruitment in खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, झंडूता, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)

सार्वजनिक सचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पालिसी 2020 तथा उसमें समय समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग अपने अधीन आने वाली (85) राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं व (17) एकल राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया मासिक मानदेय रु.5625/- (शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए) पर प्रारंभ करने जा रहा है जिस हेतु खाली पदों का ब्यौरा निम्न प्रकार से है।

इसके अतिरिक्त इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर/संबंधित उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर/खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झंडूता तथा संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) झंडूता के कार्यालय में उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी (सक्षम प्राधिकारी से जारी) खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झंडूता (रा.प्रा.पा. के मामले में) तथा एकल मा.पा. के मामले में संबंधित प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक के कार्यालय में दिनांक 16.04.2022 से 30.04.2022 सायं 5:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

Total Vacancies : 43 Posts

Qualification : 5th Pass

Salary : Rs.5625/-

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

Important Date

Last date to Apply : 30-04-2022

निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य होगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छुट देय है। रिक्त पाठशालाओं का विवरण निम्न प्रकार से है।

रा.प्रा.पा. झंडता, जेठवी, बैहरन, बलघाड, पराहु, धराड, अमरोहा, दोकडू, लैहड, नन्द नगराव. नखलेहड़ा, मातला, बजौरा, खलसाय, डाहड, देहलवी, जबलू, बरोहा, बाला चंगर, बाला. तगंडी. सुन्हाणी, वडगांव बी., झरेड़ी, फटोह, बरठी, बलोह, कन्डयाणा, री-रडोह, संगास्वी, खरोटा, मंलागण कल्लर, रियाणा, फगोग, घण्डीर, कुठेड़ा, झमराड़ियां, दसलेहड़ा, गोचर, निचली झमराडियां. नघ्यार बड़गांव टी, बड़गांव-1, बच्छरेटू, कुरकोठी, अरलोह, चौता, जोहड़, खालसा, कडोह, कुल्जयार, भेडी. टीहरी, गंगलोह, घराण, जोल, खमेडाकलां, भड़ोली कला, बागडू, गुरनाड़ी, भड़ोली खुर्द, कलोल, बकैण, झरेडी, सिलह, भराडी, झझण, खाल, ढोलग, मलराव खास, जजवा, बथरी, भदोल, सिल्वी. खेडी दरघाट। मरोतन, नैण, बाग, सलवाड़, बुहाड़, पपलोआ, धना पखर, खरलो, गडयाणा, पारली, धनौला ससोटा व रा.मा.पा. बागड़, टोहरी, छम्वाहण, झबोला, ताम्बड़ा, गुजरेहड़ा, मलारी, बुहाड, सिलवी. बैहरन नन्द नगरांव, बकैण, ढोलग, बच्छरेटू, बडगांव गलू, खान, बुखर। गरेट कार्यालय व संबंधित पाठशाला एवं पंचायत के क. दिन की शर्ते व संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजो बारे जानकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी झंडता व संबंधित पाठशाला एवं पचायत के सूचना पट्ट पर उपलब्ध ह तथा उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला बिलासपुर को वेबसाइट www.ddhebilaspur.edu.hp से Download की जा सकती है।

निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु व सीमा में नियमानुसार छुट देय है। आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेजो जिनकी स्वप्रमाणित प्रतियाँ सलंग्न की जानी है, की सूची निम्न प्रकार से है:

1. दूरी प्रमाण पत्र (सम्बन्धित पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय से सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो ) (I) From the same Ward (ii) From other Ward (ii)/ From the adjoining contiguous Gram Panchayat)

2. जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र।

3. शैक्षणिकयोग्यता प्रमाण पत्र।

4. विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र। (a)विधवा/अनाथ/संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र। (b) ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र । (C) पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र ।।

5. “उन अभ्यर्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है, भूमि दान प्रमाण पत्र।

6. अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ गरीबी रेखा से नीचे सम्बन्ध रखता हो, का प्रमाण पत्र।

7. अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, का प्रमाण पत्र।

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

Scroll to Top