ऊटपुर कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित टोणी देवी (हमीरपुर) चपरासी भर्ती 2023 :-सर्वसाधारणको सूचित किया जाता है कि ऊटपुर कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित डाकघर ऊरपुर तहसील मसन टोणी देवी जिला हमीरपुर हि.प्र. में चपरासी का पद खाली है अतः निम्र वर्णित शर्तों के आधार पर आवेदन पत्र दिनांक 10.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 4 बजे तक कार्य दिवस वाले दिन सभा सचिव के पास आवेदन जमा कर सकते हैं।
उसके बाद आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। आवेदन पत्र जमा करवाने पर अपने आवेदन पत्र की प्रति प्राप्त कर लें। Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply Online
Post Name : Peon
Middle pass (8th Pass)
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Salary
Rs.4800/-
Important Date
Starting date to Apply : 10-11-2023
Closing date to Apply : 30-11-2023
चपरासी पद के लिए निम्नलिखित योग्यताएं:-
1. उम्मीदवार की शिक्षा योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान बोर्ड से प्रार्थी आठवी (Middle) पास होना चाहिए।
2. प्रार्थी की आयु दिनांक 30.11.2023 तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व प्रार्थी हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
3. किसी संस्था या सरकारी विभाग में पदासीन नहीं होना चाहिए और न हो। अभिकर्ता (Agent) का कार्य करता हो।
4. वह सभी की कार्यकारिणी का नजदीकी रिश्तेदार नहीं होना चाहिए।
5. उसे किसी न्यायालय से सजा न हुई हो और न ही दिवालिया घोषित किया गया हो।
6. वह किसी सहकारी सभा एवं पंचायत का चयनित सदस्य न हो।
7. प्रारंभ में उसे दो साल तक Probation Period पर रखा जाएगा। इस मध्य उसका कार्य संतोषजनक पाया गया तक उसकी सेवाएं नियमित करने पर निर्णय लिया जाएगा।
8. चयनित उम्मीदवार को दो वर्ष तक की परिवीक्षा अवधि के दौरान चपरासी कर्मचारी को मु. 4800/- रु. मूल वेतन ही दिया जाएगा तथा अन्य भत्ते (राज्य सरकार द्वारा । समय-समय पर दिया गया महंगाई भत्ता तथा चिकित्सा भत्ता) परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के पश्चात ही देने पर निर्णय लिया जाएगा।
9. नियुक्त चपरासी कर्मचारी की सेवाएं (परिवीक्षा अवधि के दौरान) अकेक्षण पत्र/निरीक्षण पत्र में सभा के धन का दुरुपयोग/सभा के आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर व धोखाधड़ी की स्थिति में बिना किसी नोटिस के ही सेवाएं समाप्त की जा सकती है।
10. सभा का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोषी न हो।
11. चपरासी का पद सामान्य रिक्तियों के आधार पर भरा जाएगा। यह पद आरक्षित नहीं है।
12. प्रार्थी आवेदन के समय निम्र प्रमाणपत्र की सत्यापित छायाप्रति साथ संलग्न करे
(i) चरित्र प्रमाण पत्र
(ii) स्थाई पता-आधार कार्ड की प्रति व दूरभाष नंबर सभा को दें।
(iii) आठवीं का सत्यापित प्रमाण पत्र
(IV) हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
Important Links
Join our WhatsApp Group | Click Here |
Subscribe Our YouTube Channel | Click Here |

- HPPSC Shimla Recruitment 2025 Apply Online for 32 Posts
- NIT Manipur Recruitment 2025 Apply online for Non Teaching Staff
- SJVN Shimla Executive Trainee Recruitment 2025 – Apply Online for 114 Posts
- HPU Shimla Recruitment 2025 Apply online for 09 Posts
- APS Chandimandir Recruitment 2025 Apply for 35 Posts