Himachal IPH Recruitment 2021
HP IPH Recruitment 2021
Himachal IPH Recruitment 2021 हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग में पैरा वर्कर के भरे जायेंगे 3192 पद, कैबिनेट से अनुमति लेकर भरे जायेंगे ये पद, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि सरकार 226 पेयजल योजनाओं में ठेकेदार के द्वारा रखे गए 989 कर्मचारियों के बदले अब पैरा पॉलिसी के तहत भर्तियां करेगी। वर्तमान में इन 226 स्कीमों पर ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारी काम कर रहे हैं। वह भाजपा विधायक रमेश धवाला के सवाल के जवाब दे रहे थे। धवाला का आरोप था कि आउटसोर्स पर लिए गए स्टाफ का शोषण हो रहा है।
Para Pump Operator : 1135 Posts
Qualification
10th Pass or ITI in Electrician, Wireman, Diesel, Mechanic, Pump Mechanic, Motor Mechanic, Pump Operator cum Mechanic.
Para Fitter : 173 Posts
Qualification
10th Pass or ITI in the Trade of Fitter.
Multipurpose Worker : 1884 Posts
Qualification
8th Pass form Himachal Pradesh
October to February Current Affairs PDF
मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 226 स्कीमों पर कुल 989 पंप ऑपरेटर, फिटर, बेलदार, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, माली, डाटा ऑपरेटर इत्यादि रखे गए हैं। 419 पंप ऑपरेटरों में से 343 पंप ऑपरेटर आईटीआई प्रशिक्षित हैं और शेष बचे 76 पंप ऑपरेटर अनुभव के आधार पर लगाए गए हैं। इसी प्रकार 32 फिटरों में से 25 फिटर आईटीआई प्रशिक्षित हैं और शेष 7 वाला के अनुभव के आधार पर लगाए गए हैं।
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
इसके अलावा जल शक्ति विभाग में 716 पंप ऑपरेटर, 140 फिटर मैसर्ज शिमला क्लीनवेज द्वारा रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त 1346 बेलदार और चौकीदार भी इसी कंपनी के माध्यम से रखे गए हैं। वर्तमान में आउटसोर्स की गई योजनाओं पर विभागों करीब 14 करोड़ सालाना खर्च हो रहा है।
Download 1000+ MCQ of Computer PDF
यदि पैरा पॉलिसी के तहत यही पद भरे तो सालाना 4 करोड़ का खर्चा है और 10 करोड़ बचत होगी। यदि इन्हें अनुबंध पॉलिसी पर रखते हैं तो 10.78 करोड़ खर्चा होगा। इसलिए सरकार कैबिनेट में फैसला लेकर ये पद भी पैरा वर्कर पॉलिसी में भरेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जितने कर्मचारी शिमला क्लीनवेज कंपनी के माध्यम से लिये गए हैं, इन पदों को भी पैरा पॉलिसी में भरा जाएगा। मंत्री ने बताया कि सरकार ने इससे पहले 2322 पद भरने की अनुमति दे रखी है, लेकिन साथ ही वित्त विभाग ने इतने ही पद डाइंग कैडर में डालने की शर्त रखी है। ऐसा करना संभव नहीं है। इस बात को फिर से कैबिनेट में रखा जाएगा।
विभाग में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2004-05 में 17000 पद डाइंग कैडर में डाले गए हैं। इसके कारण विभाग को चलाना वैसे ही मुश्किल हो रहा है। अब जल जीवन मिशन के शुरू हो जाने के बाद वैसे भी काम और योजनाएं बढ़ गई और जल शक्ति विभाग को और कर्मचारियों की जरूरत है।
Age Limit
Minimum Age :18 Years
Maximum Age : 45 Years
IPH Recruitment 2021 IPH Bharti 2021 HP Govt Jobs for the Post of Para Pump Operator/Para Fitter/Multipurpose Workers
Salary Para Fitter : Rs.4000/- Per Month
Para Pump Operator : Rs.4000/- Per Month
Multipurpose Worker : Rs.3000/- Per Month
Regular Service
Para Fitter : After 10 Years
Para Pump Operator : After 10 Years
Multipurpose Worker : After 10 Years
Selection Process
Para Fitter : On the basis of Merit/Interview
Para Pump Operator : On the basis of Merit/Interview
Multipurpose Worker : On the basis of Merit/Interview
Important Date
Starting Date to Apply : June 2021
Apply Mode : Offline
How to Apply
Official Notification will be out in the month of May
Application fees
UR : Nil
SC/ST/OBC/EWS : Nil
IPH Recruitment 2021 HP
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
JOA IT स्पेशल ऑफर खरीदने के लिए क्लिक करे
- JNV Theog Shimla Himachal Matron Recruitment 2024
- HP Jal Shakti Vibhag Para Cook & Para Helper Recruitment 2024
- HP RTDC Recruitment 2024 Apply for Peon (Class-IV)
- HP Ropeways & Rapid Transport System Development Corporation Recruitment 2024 Apply for Class-III Posts
- IDBI Bank Ltd. Recruitment 2024 Apply 600 Post of JAM & AAO