HP Fire Service Department Recruitment 2022
Himachal Pradesh Fire Service Department Recruitment 2022
HP Fire Service Department Recruitment 2022 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या होम-एफ (ए) 1-2/2021 दिनांक 30.07.2021, होम-एफ (ए)1-5/2021 दिनांक 03.03.2022, होम-एफ (ए) 1-5/2020 दिनांक 15.06.2022 तथा होम-एफ (ए)1-7/2021 दिनांक 08.08.2022 की अनुपालना में हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन (वर्ग-11) अराजपत्रित कर्मचारी के 94 पदों को बचवाईज, अनुबन्ध आधार पर कुल वेतन मु0 12120/- रुपये प्रतिमाह की दर से भरा जाना है। प्रारम्भ में यह अनुबन्ध एक वर्ष के लिए होगा परन्तु इसे एक साल बाद और बढ़ाया जा सकता है।
इन पदों के लिए आवेदक, मख्य अग्निशमन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, बारनेस कोर्ट शिमला-2 के कार्यालय में दिनांक 19.09.2022 तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते है। दिनांक 19.09.2022 के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
Name of Post : Fireman
Total Vacancies : 94 Posts
General : 52 Posts
SC : 21 Posts
ST : 05 Posts
OBC : 16 Posts
योग्यताएं:आयु सीमा: सामान्य वर्ग के लिये आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए परन्तु अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये उच्चतम आयु सीमा में उतनी ही छूट दी जा सकेगी जितनी की हिमाचल प्रदेश सरकार के साधारण या विशेष आदेशों के अधीन अनुज्ञेय है।
पात्र उम्मीदवारों की दिनांक 23.09.2022 से चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी, जिसके लिए उन्हें उपरोक्त कार्यालय में दिनांक 23.09.2022 को प्रातः 10:00 बजे मूल प्रमाण पत्रों व उनकी एक-एक अनुप्रमाणित प्रति सहित उपस्थित होना होगा। इसके लिये अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी।
अनिवार्य अहर्ताएं:– हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का सदस्य होना चाहिए या भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए।
ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 स्तर की परीक्षा पास की हो या इसके समतुल्य या सेना का प्रथम श्रेणी का प्रमाण पत्र रखता हो
iii) हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स और हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा संचालित एलिमेंन्टरी फायर कोर्स उतीर्ण किया हो।
3. उम्मीदवार वर्ग के पद हेतु तभी पात्र होगा यदि उसने दसवी तथा 10+2 की परीक्षा हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी स्कूल या संस्थान से उतीर्ण की हो, यद्धपि यह शर्त हिमाचल के स्थाई निवासी पर लागू नहीं होगी।
4. न्यूनतम शारीरिक मानदण्ड:-
(1) न्यूनतम लम्बाई (कद) 165 सै0मी0
(2) छाती बिना फुलाए 80 सै०मी०, फुलाकर 85 सैं0मी0
(3) न्यूनतम वजन 52 कि0ग्रा0
(4) दृष्टि 6/6 बिना चश्में के विभिन्न श्रेणियों के प्रार्थी जिन्होंने निम्नलिखित बैच मे एलिमेंन्टरी फायर कोर्स उतीर्ण किया है, आवेदन कर सकते है।
Salary : Rs.12120/-
Important Date
Last date to Apply : 19-09-2022

Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- Chandigarh High Court Peon Recruitment 2025 Apply online for 75 Posts
- AIIMS Bilaspur Recruitment 2025 Apply Online for & Other Posts
- AIIMS CRE Recruitment Notification 2025 Apply online for 3501 Posts
- CSK Palampur Non Teaching Staff Recruitment 2025 Apply offline for Clerk & Other 14 Posts
- DC office Bilaspur Patwari Recruitment 2025 Apply Offline for 14 Posts