HPSSSB JOA IT Recruitment-2021
Post Code 817 Recruitment 2021
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 113 अतिरिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग इसी साल जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 1869 पदों को भरने जा रहा है। चयन आयोग के पास 9 अन्य विभागों ने जूनियर ऑफिस आईटी के 113 पदों को भरने की डिमांड भेजी है।
HPSSSB JOA IT Exam Date 2021
आयोग जेओए के इन पदों को भरने के लिए 21 मार्च को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने बीते वर्ष सितंबर 2020 में विभिन्न पोस्ट कोड के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
HPSSSB JOA IT Vacancies 2021
पूर्व में चयन आयोग ने पोस्ट कोड 817 के अंतर्गत जेओए आईटी के 1160 पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। इसी बीच सरकार से 596 अतिरिक्त पदों को भरने की मंजूरी मिली।
जिसके बाद कुल पदों की संख्या 1756 हो गई। लेकिन अब 113 अतिरिक्त पदों को भरने की मंजूरी मिलने के बाद कुल पदों की संख्या 1869 हो गई है।
HPSSSB JOA IT Recruitment 2021
जिससे आईटी की पढ़ाई कर चुके बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर है। वहीं पोस्ट कोड 839 लिपिक, पोस्ट कोड 823 स्टेनो टाइपिस्ट, पोस्ट कोड 848 कंप्यूटर ऑपरेटर और पोस्ट कोड 844 में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 7 अतिरिक्त पदों को भरने की मंजूरी मिली है। अब बढ़े हुए पदों पर होगी नई भर्ती।
उधर, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जेओए के 113 अतिरिक्त भरने की मंजूरी मिली है। अब चयन आयोग 1869 पदों को भरने के लिए शीघ्र ही छंटनी परीक्षा का आयेेजन करेगा।
इन विभाग से आई पदों को भरने की डिमांड
उपायुक्त कार्यालय सोलन में 8 पद, पुलिस महानिदेशालय में 17, तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी सिरमौर में पढोग में 2 पद, हिमुडा में 13 पद, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में 7 पद, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड में 6 पद,
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में 1 पद, प्रदेश सहकारी सभा सेवाएं विभाग में 35 पद, कृषि विभाग में 21 पद।
Click Here to download 800+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे