HP Cabinet Meeting 2021
Himachal Pradesh Cabinet Meeting 19 March 2021
HP Cabinet Meeting हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वन विभाग में वन रक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। यह पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
Name of Post : forest Guard
Total Vacancies : 190 Posts
वन रक्षक भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लीक करे
इसके अलावा कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर भी फैसला लिया गया है। इसके अलावा द्रंग चुनाव क्षेत्र के टिक्कन में पुलिस चौकी खोलने का मंजूरी दी गई है। जिला सिरमौर में पुलिस थाना कालाअंब के अधीन माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में नई पुलिस चौकी खोलने को भी मंजूरी मिली है।
धनोटू जिला मंडी में स्थित पुलिस सहायता कक्ष का दर्जा बढ़ाकर पुलिस थाना किए जाने को मंजूरी मिली है। बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा में पुलिस चौकी खोलने को मंजूरी मिली है। मानपुरा में पुलिस स्टेशन व बद्दी वर्धमान में सिटी चौकी खोलने की भी मंजूरी मिली है। कैबिनेट की बैठक में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा हुई।
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जयराम सरकार सख्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक में नो मास्क नो सर्विस नियम लागू कर दिया गया है। हिमाचल में एक सप्ताह तक मेलों व लंगर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह नियम 23 मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा सार्वजनिक समारोह में लोगों की मौजूदगी 50 फीसदी तक ही रहेगी। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में मामले आने पर भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
Click Here to download 1000+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
October to February Current Affairs PDF
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- HP Vocational Trainer (Teacher) Recruitment 2025 Apply for 79 Posts
- SJVN Shimla Apprentice Recruitment 2025 Apply for 300 Posts
- HPNLU Shimla Non Teaching Staff Recruitment 2025 Apply for 13 Posts
- HP High Court Shimla Recruitment 2025 Apply for Clerk, Mali, Judgment writer & Other 14 Posts
- HP Cooperative Marketing Spiti Recruitment 2025 Apply for JOA IT, Assistant Manager & Other Posts