MTW Recruitment in खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, चच्योट -|| स्थित चैल चौक, जिला मंडी (हि.प्र.)
MTW Recruitment in खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, चच्योट -|| स्थित चैल चौक, जिला मंडी (हि.प्र.)
खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, चच्योट -|| स्थित चैल चौक, जिला मंडी (हि.प्र.) विज्ञापन संख्या-1 दिनांक 12-4-2022 सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रारम्भिक अधिकारी द्वितीय स्थित चैल चौक जिला मंडी (हि.प्र.) की स्थापना के अन्तर्गत | 10 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं तथा 4 माध्यमिक पाठशालाओं (Stand Alone) में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों पर संबंधित पाठशाला प्रबंधन समिति के साथ अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जानी है।
रिक्त पदों की सूचना संबंधित पाठशाला और संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर भी लगाई गई है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी/ आवेदक अपने आवेदन पत्र निम्नलिखित संपूर्ण दस्तावेजों सहित सादे कागज पर पासपोर्ट साईज के दो फोटो सहित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चच्योट द्वितीय स्थित चैल चौक, जिला मंडी (हि.प्र.) के कार्यालय में दिनांक 18 अप्रैल 2022 से दिनांक 2 मई 2022 समय 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
Total Vacancies : 14 Posts
Qualification : 5th Pass
Salary : Rs.5625/-
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date to Apply : 02-05-2022

निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु व सीमा में नियमानुसार छुट देय है। आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेजो जिनकी स्वप्रमाणित प्रतियाँ सलंग्न की जानी है, की सूची निम्न प्रकार से है:
1. दूरी प्रमाण पत्र (सम्बन्धित पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय से सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो ) (I) From the same Ward (ii) From other Ward (ii)/ From the adjoining contiguous Gram Panchayat)
2. जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र।
3. शैक्षणिकयोग्यता प्रमाण पत्र।
4. विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र। (a)विधवा/अनाथ/संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र। (b) ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र । (C) पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र ।।
5. “उन अभ्यर्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है, भूमि दान प्रमाण पत्र।
6. अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ गरीबी रेखा से नीचे सम्बन्ध रखता हो, का प्रमाण पत्र।
7. अभ्यर्थी जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, का प्रमाण पत्र।
Download 2000+ HP & Indian GK MCQ e-Book for HPPSC/HPSSC

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- HPRCA Patwari Recruitment 2025 Apply online for 530 Posts
- HPRCA Hamirpur Recruitment 2025 Apply for JOA, Steno & Other 270 Posts
- HPRCA JOA IT Recruitment 2025 Notification will be out for 300 Posts
- HP Animal Husbandry Recruitment 2025 Apply for 12 Veterinary Pharmacist Posts
- KVS Non Teaching Staff Recruitment 2025 Apply for MTS, Clerk & Other 1155 Posts







