NYKS HP Recruitment 2021
Nehru Yuva Kendra Keylong Himachal Pradesh Recruitment 2021
नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra Keylong) केलंग (Lahul-Spiti) ने स्वयंसेवकों के लिए जिला से ताल्लुक रखने वाले युवाओं से आवेदन मांगे हैं। स्वयंसेवक की पात्रता के तौर पर न्यूनतम दसवीं पास होना ज़रूरी है। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षितों और कंप्यूटर ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 29 Years
Salary : Rs.5000/-
Important Date
Last date to Apply : 20-02-2021
स्वयंसेवक के लिए आयु 18 से 29 वर्ष के बीच तय की गई है। नियमित अध्यनरत छात्र इसके लिए पात्र नहीं होंगे। इसके तहत स्वयंसेवक (Volunteers) को पांच हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय (Honorarium) दिया जाएगा।
ज़िला युवा अधिकारी (District Youth Officer) ने कहा कि यह स्थायी रोजगार मानदेय नहीं है और ना ही (Applicant) आवेदक/स्वयंसेवक इस पर सरकार से रोजगार के लिए कोई आधिकारिक तौर पर कानूनी कार्रवाई को अधिकत होगा। आवेदन के लिए योजना को विस्तृत विवरण और (Online Application) ऑनलाइन आवेदन (www.nyks.nic.in) पर जाएं । आवेदन की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी, 2021 तय की गई है।
Click Here to download 800+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे