Walk-in-Interview in Employment Office Chamba
Private Jobs in Himachal Pradesh
Walk-in-Interview in Employment Office Chamba हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए चंबा में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मिलेगा। प्राइवेट कंपनियां करीब 300 पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी। यह कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय चंबा में पहली और तीन अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है।
Total Vacancies : 300 Posts
एम ब्रॉस ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड बद्दी : 50 Posts
Posts : (प्रोडक्शन, हेल्पर व एसोसिएटस)
एमटी ऑटोक्राफ्ट बद्दी : 150 Posts
Posts : प्रोडक्शन, हेल्पर व एसोसिएटस
Qualification for both companies
आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर डिप्लोमा मैकेनिकल और शिक्षा दसवीं व बारहवीं
Minimum Age : 18 Years
Date for Interview : 01-04-2021
पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी काला अंब : 100 Posts
Name of Post : ट्रेनी
Qualification
5th Pass and Above
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 40 Years
Important Date
Date for Interview : 03-04-2021
उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल को एलायंस स्टाफिंग सर्विस द्वारा एम ब्रॉस ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड बद्दी और एमटी ऑटोक्राफ्ट के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। एम ब्रॉस ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में 50 पद हैं। पद प्रोडक्शन, हेल्पर व एसोसिएटस के हैं। एमटी ऑटोक्राफ्ट बद्दी में 150 पद हैं। पद प्रोडक्शन, हेल्पर व एसोसिएटस के होंगे। इन दोनों कंपनियों में शैक्षिक योग्यता आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर डिप्लोमा मैकेनिकल और शिक्षा दसवीं व बारहवीं रखी गई है। आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दोनों कंपनियों में उम्मीदवारों को ऑफ रोल आधार पर रखा जाएगा। इसी तरह से पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी काला अंब का कैंपस इंटरव्यू 3 अप्रैल को होगा। इसमें कुल 100 पद ट्रेनी के भरे जाएंगे। योग्यता पांचवीं पास या अधिक मांगी गई है और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक है।
ये भी पढ़े हिमाचल वन विभाग में बम्पर भर्ती जल्दी करे आवेदन
चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार निजी कंपनी द्वारा मासिक वेतन 7500 से लेकर 12000 रुपए तक दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर रोजगार कार्यालय चंबा रंग महल में 11 बजे उपस्थित हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के अलावा उप रोजगार कार्यालयों से भी संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़े हिमाचल पंचायती राज विभाग में भर्ती
Click Here to download 1000+ MCQ of Computer PDF
Click Here to Download PDF 1500+ HP & Indian GK PDF file
October to February Current Affairs PDF
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- BBMB Apprentice Recruitment 2025 Apply for 71 Posts
- IGMC Shimla Recruitment 2025 Apply for Data Entry Operator & Other Posts
- High Court Class IV (Peon) Recruitment 2025 Apply for 5670 Posts
- SSC CGL Recruitment 2025 Apply Online for 14582 Posts
- HP Central Bank of India Recruitment 2025 Apply Online for 55 Posts