District Employment Exchange Chamba Conduct Campus Interview for 880 Posts
District Employment Exchange Chamba Conduct Campus Interview for 880 Posts
हिमाचल में बंपर भर्ती होने जा रही है। निजी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 880 पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। इन पदों को भरने के लिए दो दिन तक इंटरव्यू चलेंगे। यह कैंपस इंटरव्यू चंबा जिला में रोजगार (Jobs) कार्यालय बालू परिसर में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है।
उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में 3 निजी कंपनियां 880 पदों पर भर्ती करने के लिए आएंगी। नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में अप्रेंटिस ट्रेनी (केवल पुरुष) के पद भरे जाएंगे। 10वीं-12वीं व आईटीआई डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के साथ 18-28 वर्ष आयु सीमा और वेतन 10500 तय किया गया है।
Total Vacancies : 880 Posts
1st Company Name : नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी
Post Name : अप्रेंटिस ट्रेनी (केवल पुरुष)
Qualifications
10th/12th and ITI Diploma
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 28 Years
Salary : Rs.10,500/-
Venue : जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा
Important Date
Date for Interview : 04-02-2023
अरविंद सिंह ने बताया कि पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर (पंजाब) की कंपनी वेलनेस एडवाइजर ट्रेनर व टीम लीडर के पदों पर भर्ती (Recruitment) करेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं व स्नातक रखी गई है। वहीं 18 से 24 वर्ष आयु सीमा के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने छात्रावास सुविधा के साथ मासिक वेतन 8500 से 18500 रुपए तक निर्धारित किया है।
2nd Company Name : पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर (पंजाब)
Post Name : वेलनेस एडवाइजर ट्रेनर व टीम लीडर
Qualifications
10th/12th/Graduate
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 24 Years
Salary : Rs.8500-18500/-
Venue : जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा
Important Date
Date for Interview : 04-02-2023
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ फ्यूचर कंप्लीट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर व अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 10वीं और उससे अधिक रखी गई है। 6 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे। अरविंद सिंह ने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान 13800 से 28000 रखा गया है।
3rd Company Name : सेफ फ्यूचर कंप्लीट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड
Post Name : सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर व अकाउंटेंट
Qualifications
Minimum 10th Pass
Age Limit
Minimum Age : 20 Years
Maximum Age : 40 Years
Salary : Rs.13800-28000/-
Venue : उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी
Important Date
Date for Interview : 06-02-2023
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो जाएं।
साक्षात्कार मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करेंगे। इसलिए उन्होंने इच्छुक युवाओं से आह्वान भी किया है कि जिला रोजगार कार्यालय में आने से पहले दूरभाष नंबर 01899. 222209 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Deputy Director Una Himachal Pradesh JBT (Sports Quota) Recruitment 2024
- JUTE Corporation of India Ltd Non Executive Recruitment 2024 – Apply Online for 90 Posts
- BIS Recruitment 2024, Apply Online for 345 Group A, B, and C Posts
- Chandigarh High Court Recruitment 2024 Apply online for 33 Posts of Judgment Writer
- ECGC PO Recruitment 2024 Notification Out for 40 Vacancy