HP Cabinet Meting Today
Himachal Pradesh Cabinet Meting Today
HP Cabinet Meting Today मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जयराम मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के हजारों अनुबंध, दैनिक/कंटीजेंट और अंशकालिक कार्यकर्ताओं को सौगात दी गई है। बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत उन अनुबंध कर्मचारियों के सेवाकाल को नियमित करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने 31 मार्च 2021 को तीन वर्ष का सेवाकाल पूरा किया है या जिनका सेवाकाल 30 सितंबर 2021 को पूरा होने जा रहा है।
इसी तरह मंत्रिमंडल ने उन दैनिक/कंटींजेंट कार्यकर्ताओं की सेवाएं नियमित करने का निर्णय लिया जो 31 मार्च को अपनी सेवाओं के पांच साल पूरा कर चुके हैं या फिर 30 सितंबर को पूरा करने वाले हैं। इसके साथ ही इन्हें विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियमित करने का भी फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल ने उन अंशकालिक कार्यकर्ताओं की सेवाओं को विभिन्न विभागों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया, जिन्होंने 31 मार्च 2021 को 8 वर्ष का निरंतर सेवाकाल पूरा कर लिया है अथवा 30 सितंबर 2021 को पूरा करने जा रहे हैं।
कई पदों को भरने की मंजूरी
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के बालीचैकी में राज्य सेरी उद्ययमिता विकास नवाचार केंद्र में तकनीकी और मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के 19 पद भरने का निर्णय भी लिया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से खंड विकास अधिकारी के दो पद भरने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने विभिन्न श्रेणी के 26 पद सृजित करने के साथ मंडी जिले की धर्मपुर तहसील के अंतर्गत बरोटी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को संस्तुति प्रदान की है।
सीएम, मंत्रियों ने किया अंशदान, विधायकों से की जाएगी बात
कर्मचारियों के एक से दो दिन के वेतन कटौती के आदेश के बाद दबाव में आई सरकार ने घोषणा की थी कि सभी मंत्री व मुख्यमंत्री एक महीने का वेतन कोविड फंड में देंगे। जबकि विधायकों का दो दिन का वेतन काटा जाएगा। लेकिन वीरवार को कैबिनेट बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री व कैबिनेट के प्रवक्ता सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए अपने एक माह के वेतन का अंशदान किया। सभी चेक मुख्य सचिव अनिल खाची को भेंट किए गए। इसके अलावा विधायकों के सहयोग के लिए उनसे बात की जाएगी
प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे
- HP Education Department JOA Recruitment 2025-HPRCA will release notification for 78 Posts
- IHBT Palampur Recruitment 2025 Apply for Group-C Posts
- Himachal Pashu Mitra Bharti 2025 Apply offline for 500 Posts
- IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Apply online for 394 Posts
- Directorate of energy HP Recruitment 2025 Apply for 19 Posts of Apprentice